गरियाबंद 04 फरवरी 2025/ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। 3 फरवरी तक निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। निर्धारित अंतिम तिथि तक जिले के 11 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 69 अभ्यर्थियों ने 104 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इसी प्रकार 103 जनपद सदस्य पद के लिए 435 अभ्यर्थियों ने 476, सरपंच के 334 पद के लिए लिए 1323 अभ्यर्थियों ने 1394 एवं पंच के 4422 पद के लिए 7113 अभ्यर्थियों ने 7190 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में चुनाव प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम और निर्वाचन नियमों के अनुसार सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।