नारायणपुर। CG NEWS : जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर आकांक्षा शिक्षा खलखो ने की, जिसमें जिले के समस्त प्राचार्य एवं विषय शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में परीक्षा परिणामों का विस्तृत विश्लेषण किया गया, विशेष रूप से अनुत्तीर्ण छात्रों की स्थिति पर चर्चा हुई। सुश्री खलखो ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करें और उनकी प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन ग्रुप में साझा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 1 और 2 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी, जिनके परिणाम संतोषजनक होने चाहिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद ने भी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों को वेतन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रदान किया जाता है, इसलिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी विद्यालय का परीक्षा परिणाम 5 प्रतिशत से कम रहता है, तो संस्था प्रमुख पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला मिशन समन्वयक जी.बी.एस. रेड्डी, सहायक परियोजना अधिकारी साक्षरता महेन्द्र कुमार देहारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर कृष्णकांत गोटा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ओरछा दीनबंधु रावटे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।