Mahakumbh 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। संगम तट पर पहुंचकर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और राष्ट्र की समृद्धि व कल्याण की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री का यह दौरा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। त्रिवेणी संगम, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का संगम होता है, हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्नान के बाद संगम तट पर पूजन और आरती भी की। इस दौरान उन्होंने कहा, “यह संगम हमारी आस्था और परंपरा का प्रतीक है। यहां आकर एक अनोखी ऊर्जा का अनुभव होता है।” प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के इस आध्यात्मिक यात्रा से प्रयागराज में भक्तों और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।