रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के हालिया बयान ने प्रदेश में सियासी हलचल मचा दी है। महंत ने 4 फरवरी को अंबिकापुर में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ा जाएगा और सामूहिक नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उनके इस बयान को लेकर भाजपा ने हमला बोलते हुए एक कार्टून जारी किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच महंत को फोटो सेशन कराते हुए दिखाया गया। भाजपा ने इस कार्टून के माध्यम से आरोप लगाया कि महंत ने यह स्वीकार किया कि कांग्रेस पार्टी में भूपेश बघेल के शासन से उनके ही साथी परेशान थे। महंत ने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य केवल यह था कि अगला चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा और इस बयान का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने कहा, “टीएस सिंहदेव कांग्रेस नेतृत्व का हिस्सा हैं, जैसे मैं, भूपेश बघेल, दीपक बैज और ताम्रध्वज साहू हैं। पिछला चुनाव भी हम सामूहिक नेतृत्व में लड़े थे।”