बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पटाखे सीज की कार्रवाई के दौरान अमानवीय व्यवहार कर रहे पुलिसकर्मी को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया है। साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को जब गलती का अहसास हुआ तो मासूम बच्ची के घर पहुंच पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मासूम के साथ दिवाली मनाई।
हालांकि वीडियो वायरल होने से पहले पुलिस इस बच्ची की नहीं सुन रही थी और बच्ची पुलिस की गाड़ी पर सिर पटक कर अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगा रही थी, जिसे खुर्जा पुलिस आतिशबाजी बिक्री के आरोप में हिरासत में लेकर जा रही थी।
असल में, बैन होने के बाद भी खुर्जा कोतवाली नगर के मुड़ाखेड़ा रोड दुकान पर गुरुवार को पटाखा बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ दुकानदारों की नोकझोंक हो गई। दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसमें से एक दुकानदार को छुड़ाने के लिए उसकी मासूम बेटी पुलिस जीप में सिर पटकती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और न ही पुलिस जीप में ड्राइवर सीट पर बैठे सिपाही ने सिर पटकने से बच्ची को रोकने की जहमत तक नहीं उठाई, बल्कि एक पुलिसकर्मी बच्ची को पुलिस जीप से अलग करने के लिए खींचता दिखाई दे रहा है।
अपने पिता को छुड़ाने के लिए बच्ची रोती-पीटती रही, पुलिसकर्मियों से गुहार लगाती रही, लेकिन बुलंदशहर पुलिस का दिल तक नहीं पसीजा, जबकि पिता ने कोई इतना बड़ा गुनाह नहीं किया कि बच्ची की पुकार न सुनी जा सके। बुलंदशहर की बेरहम पुलिस को मासूम बच्ची पर जरा भी रहम तक नहीं आया।
यूपी, बुलंदशहर: पटाखों पर लगे बैन के बावजूद पटाखे बेच रहे एक विक्रेता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। घटनाक्रम की एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें बच्ची अपने पिता को छोड़ने की मांग कर रही है। (13.11.2020)
खुर्जा पुलिस और जिला प्रशासन ने परिवार के साथ दिवाली मनाई। pic.twitter.com/Xg9wWUFFxe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2020