कोरबा। Chhattisgarh : जंगली हाथियों के कारण कोरबा के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों का जीना हराम हो गया है। हाथियों कारण ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग भी खुद को बेबस पा रहा है। कटघोरा वनमंडल में इन दिनों 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
ये भी पढ़ें : Raipur Crime : पुलिस ने 50 हिस्ट्रीशीटर गुंडे- बदमाशों की ली क्लास, अपराध नहीं करने की दी समझाइश
बीती रात एक दंतैल हाथी केंदई रेंज के ढोढाबहार गांव में पहुंच गया। हाथी ने दो मकानों को तोड़कर घर पर रखा सारा राशन निकालकर खा लिया। सूचना मिलने के बाद हाथी मित्र दल मौके पर पहुंचा और सायरन बजाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया लेकिन दंतैल पर इसका कोई असर नहीं हुआ। दो मकानों को तोड़ने के बाद हाथी वापस जंगल की तरफ चला गया।
देखें वीडियो –