कोरबा। CG NEWS : कोरबा में दर्री थानांतर्गत हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो युवक की लाश बरामद हो चुकी है लेकिन तीसरे का शव अब तक मिला है। सोमवार की दोपहर से तीनों लापता थे,जिनके कपड़े नदी किनारे पाए गए। तीनों की पानी में डूबने की आशंका पर एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यु अभियान चलाया। दो दिन तक चले रेस्क्यु अभियान के बाद सागर चौधरी और बजरंग प्रसाद की लाश तो मिल गई लेकिन आशुतोष सोनकर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दोनों की लाश जलकुंभी में फंसी हुई पाई गई है। आशुतोष का शव भी नदी में कहीं फंसा होगा। टीम ने रेस्क्यु अभियान को रोक दिया है। शुक्रवार को एक बार फिर से रेस्क्यु अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh : रहस्य्मय तरीके से गायब हुए एक युवक की लाश हसदेव नदी में मिली, दो की तलाश जारी