रायपुर। GRAND NEWS : राजधानी रायपुर के होटल ग्रैंड इम्पीरिया में ग्रैंड परिवार के नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा शामिल हुए। इस दौरान छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के केबल ऑपरेटर भी मौजूद रहे। सभी केबल ऑपरेटरों ने इस आयोजन के लिए श्री होरा का आभार जताया और डेविस कप में भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने पर शुभकामनाएं दी। वहीं इस दौरान केबल व्यवसाय को सार्थक रूप से प्रगति की ओर ले जाने और TV, इंटरनेट सर्विस, OTT और IPTV की नई तकनीकी व नई स्किम को लेकर व्यापक चर्चा हुई। इसके साथ ही ग्रैंड विजन के सफर को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।
इस मौके पर चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने भी सभी केबल आपरेटर्स को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि सभी ऑपरेटर्स उनके परिवार का हिस्सा है। केबल ऑपरेटरों के समक्ष आने वाली किसी भी प्रकार की परेशानियों का तत्काल समाधान किया जायेगा। ग्रैंड विजन लगातार अपने उपभोक्ताओं को कम कीमतों में मनोरजंन के बेहतर साधन उपलब्ध कराते आ रहा है और आगे भी इसी तरह नए नए स्कीम लेकर अपने दर्शकों को लाभ पहुँचाता रहेगा। श्री होरा ने सभी केबल ऑपरेटरों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उसका निराकरण किया जाएगा। वे सभी के सुख दुख के साथ है।
इस दौरान ग्रैंड विजन के सीईओ बक्शीस सिंह कल्सी, संपादक संजय शुक्ला, वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, संदीप कौर गुंबर, HR तान्या वाधवानी, कमलेश सोनी, हर्ष गरुड़ी, हमीद खान, प्रदेशभर के सभी केबल ऑपरेटर्स सहित ग्रैंड विजन और ग्रैंड न्यूज़ के कर्मचारी मौजूद रहे।