बलौदाबाजार। जिले के कोठारी क्षेत्र के गांव भीममौरी में एक तेंदुए की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए आपस मेंं लड़ते हुए मारा गया। सूचना मिलतेे ही वन अमला मौके पर पहुंचा और मुआयनाा के बाद तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के मुताबिक, कोठारी परिक्षेत्र के बार से तुरतुरिया मार्ग किनारे गांव भिंभौरी के पास एक नर तेंदुए का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। शिकार की आशंका से वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्साधिकारी कसडोल लोकेश वर्मा और पशु चिकित्सक अनीश सोनवानी को भी बुलाया गया।
5 से 6 साल के बीच होगी तेंदुए की उम्र
डॉक्टरों की टीम ने शव का मुआयना किया तो उसके ऊपर चोट के निशान मिले। हालांकि चोट के निशान देखकर डॉक्टरों का अंदेशा है कि तेंदुए की मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई है। उसकी उम्र करीब 5 से 6 साल के बीच रही होगी। फिलहाल वन विभाग की टीम ने मौके पर ही तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।