रायपुर। CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सेजबहार में बैठक कर मतदान प्रक्रिया, ईवीएम की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और मतदाता जागरूकता अभियानों की समीक्षा की।
आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि इस बार *मतदाता एक ही ईवीएम में दो बार वोट डालेंगे—एक महापौर/अध्यक्ष के लिए और दूसरा पार्षद के लिए। मतदाताओं को इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए में
उन्होंने अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल सख्त कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान उन्होंने *मतदान सामग्री वितरण, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल* का निरीक्षण भी किया।
इस चुनाव में मतदाता एक ही मशीन में दो बार मतदान करेंगे, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। चुनाव से पहले मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि मतदाता सही तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।