रायपुर। CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव से पहले आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक शराब जब्त किया है। यह शराब मतदाताओं को बांटने के लिए लाई गई थी, जिसे राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने सिमगा के ताज ढाबा के पास से पकड़ा। जब्त शराब की कीमत करीब 54 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, जब्त ट्रक में करीब 700 पेटी शराब होने का अनुमान है। हालांकि विभागीय अधिकारी फिलहाल इसकी गिनती कर रहे हैं। इस ट्रक का पंजीकरण पश्चिम बंगाल में हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शराब बाहरी राज्य से लाई गई थी।
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों का कहना है कि चुनाव से पहले अवैध शराब की तस्करी पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि चुनावी माहौल में शराब वितरण को लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है, ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।