जांजगीर-चांपा। CG NEWS : चांपा में आज नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की भव्य रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। इस रैली के दौरान उन्होंने चांपा नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की।
चांपा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। रैली के दौरान वार्डों में उनका जोरदार स्वागत किया गया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि जनता की सहमति से राजेश अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है, और यह अपार जनसैलाब इस निर्णय की पुष्टि कर रहा है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “चांपा नगर पालिका बदलने से चांपा की तस्वीर बदलेगी।” इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य लोग और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैली के दौरान शहरभर में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि नगर पालिका चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।