रायगढ़। Breaking News : उर्दना में ग्रामीणों ने आज सड़क पर चक्काजाम कर दिया। बीते दिन हुए एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की जान चली गई थी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करे। इस चक्काजाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। हालात को काबू में करने और यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।