तिल्दा नेवरा। RAIPUR NEWS : तिल्दा नेवरा के ग्राम मढ़ी में गौरी गणेश इस्पात प्राईवेट लिमिटेड, खुल रही है, आपको बता दे की इस कारखाना का निर्माण अभी जारी है जिसमे आस पास के लगभग सैकड़ो लोग कार्यरत है कारखाना चालू होने पर सैकड़ो युवाओं को रोजगार मिलेगा, अच्छी बात यह है कि इसमें महिलाओं को भी रोजागार मिलेगी, खुलने वाले इस फैक्ट्री से रोजगार के अवसर भी काफी बढ़ेंगे, क्योंकि हजारों परिवार यहां नौकरी करने के लिए आएंगे, तो निश्चित उनके रहने से अन्य काम धंधा बढ़ेगा।
कारखाने के भीतर ही माली, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, मेंटिनेंस, मेस आदि से जुड़ी व्यवस्थाओं से रोजगार के अवसर मिलेंगे क्षेत्रीय ग्रामीणों के फैक्ट्री के काम चालू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। गौरी गणेश इस्पात प्राईवेट लिमिटेड मढ़ी के सीनियर जनरल मैनेजर सुभागेश मिश्रा ने बताया कि कारखाने में सैकड़ों कर्मचारी परमानेंट नौकरी मिलेगा।
अनुपूरक उद्योगों का होगा विकास
जानकॉरो का कहना है की कारखाना खुलने से इससे जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनुपूरक उद्योगों का विकास होगा। कारखाने से उत्पाद के अलावा उप उत्पाद से जुड़े कारोबार कारखाने के आसपास ही विकसित होने लगते हैं। यदि बड़े और केंद्रीयकृत व्यवस्था के आधार पर आपूर्ति किए जाने वाले कच्चे माल को छोड़ दिया जाए तो भी कारखाने के कर्मचारियों के खाने पीने, स्वच्छता, सफाई, आदि सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही लेनी पड़ेंगी। इसका अर्थ है कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
कारखाने के आसपास होगा विकास
तिल्दा नेवरा के एक कारोबारी ने बताया कि कोई भी कारखाना बनता है तो उसके आसपास बस्ती बसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। कारखाने के आसपास चाय-पान, रोजमर्रा की जरूरतों की दुकानें खुलने लगीं हैं। कारखाने में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी दूसरे जगहों के रहने वाले हैं। ऐसे में ये कर्मचारी कारखाने के पास ही रहने की सुविधा चाहते हैं। इसका फायदा आसपास रहने वाले लोगों को होगा, यानी वहां रहने वाले लोगों के पास मकान या कमरा किराए पर देकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।
अप्रत्यक्ष रूप से हजारो को मिलेगा लाभ
कारखाने में सिक्योरिटी गार्ड, माली, रसोइया, फिटर, एसी मैकेनिक, कारपेंटर, मैकेनिक आदि पदों पर अस्थायी या संविदा के आधार पर रोजगार सृजन होगा। कारखाने से अप्रत्यक्ष रूप से जिले और आसपास केमढ़ी ,खपरी ,कोनारी ,सिलयारी ,बरतोरी ,गैतरा ,चिचोली ,ताराशिव ,खम्हरिया ,खौना आदि गावों के करीब हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
कारखाने के आसपास होगा विकास
कारोबारी रूपचंद जेसवानी ने बताया कि कोई भी कारखाना बनता है तो उसके आसपास बस्ती बसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। कारखाने के आसपास चाय-पान, रोजमर्रा की जरूरतों की दुकानें खुलने लगीं हैं। कारखाने में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी दूसरे शहरों के रहने वाले हैं। ऐसे में ये कर्मचारी कारखाने के पास ही रहने की सुविधा चाहते हैं। इसका फायदा आसपास रहने वाले लोगों को होगा, यानी वहां रहने वाले लोगों के पास मकान या कमरा किराए पर देकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।
अप्रत्यक्ष रूप से हजारों को मिलेगा लाभ
गौरी गणेश इस्पात प्राईवेट लिमिटेड मढ़ी के सीनियर जनरल मैनेजर सुभागेश मिश्रा ने बताया कि कारखाने में सैकड़ों कर्मचारी परमानेंट नौकरी मिलेगा । इसके अलावा कारखाने में सिक्योरिटी गार्ड, माली, रसोइया, फिटर, कारपेंटर, मैकेनिक आदि पदों पर अस्थायी या संविदा के आधार पर रोजगार सृजन होगा। कारखाने से अप्रत्यक्ष रूप से आसपास के क्षेत्रों में करीब हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
होटल सेक्टर को भी मिलेगा लाभ
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि फूडिंग एंड लॉजिंग इंडस्ट्री का विकास किसी भी क्षेत्र के विकास से सीधा जुड़ा होता है। कारखाना खुलने से होटल एंड अकोमोडेशन सेक्टर को भी लाभ मिलेगा। कारखाना खुलने से आयरन निर्माण के दौरान बाइप्रोडक्ट से जुड़े कारोबारियों का आना जाना बढ़ेगा। कारखाने का अध्ययन करने देशी-विदेशी शोधार्थी, कारखाने का निरीक्षण करने के लिए अधिकारी आदि का आना-जाना भी शुरू होगा। इन आगंतुकों के रहने खाने की सुविधा तिल्दा नेवरा के होटलों को ही देनी होगी।