रायगढ़। CG ACCIDENT NEWS : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उर्दना मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में पिता की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ने पूरे इलाके में गुस्से का माहौल बना दिया और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय सच्चिदानंद साहू अपने 23 वर्षीय बेटे दीपक साहू के साथ मोटरसाइकिल पर रायगढ़ जा रहे थे। वे शनि पूजा के लिए बाजार से खरीदी करने जा रहे थे, जब एक अज्ञात ट्रेलर वाहन चालक ने लापरवाही से अपनी गाड़ी चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सच्चिदानंद साहू गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। वहीं, दीपक साहू को गंभीर चोटें आईं और उसे पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।घटना के बाद, शनिवार को ग्रामीणों ने सच्चिदानंद साहू के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह और नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। बावजूद इसके, ग्रामीणों ने चक्का जाम जारी रखा। तहसीलदार शिव डनसेना भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को 25 हजार रुपये का तत्काल मुआवजा देने की बात कही, साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीणों ने 30 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर अडिग रहे। घंटों की समझाइश के बाद अंततः ग्रामीणों ने शव को सड़क से उठाया। इस दौरान ढिमरापुर चौक से लेकर महामाया मंदिर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।हालांकि, प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद, ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाए रखा और इस मुद्दे को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।