बिलासपुर | CG News : जिले के कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गांव में जहरीली शराब का कहर बरपा है। अब तक इस जहरीली शराब से सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग बीमार हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनाव के चलते गांव में शराब बांटी गई थी, जो जहरीली निकली। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है….
बिलासपुर के लोफन्दी गांव में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान शराब बांटी गई थी, लेकिन अब यही शराब कई परिवारों के लिए काल बन गई। मृतकों में कुछ लोगों का अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया गया, जबकि चार शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है…..