छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रिखी राम यादव ने जनसंपर्क अभियान के तहत झूरू की चाय दुकान पर चाय बनाई और शहर के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों और प्रबुद्धजनों को चाय पिलाई। इस दौरान उन्होंने खुद भी चाय पी और आम जनता से संवाद किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाई धूम!”
इससे पहले मंत्री ओपी चौधरी और मुख्यमंत्री साय भी इसी तरह जनता से जुड़ने के लिए चाय बनाकर लोगों के बीच पहुंचे थे। रिखी राम यादव ने अपनी सादगी और जनसेवा के जज्बे को दिखाते हुए इस परंपरा को आगे बढ़ाया। जब भारी भीड़ उमड़ पड़ी तो उन्होंने खुद चाय बनाने का जिम्मा संभाला और लोगों के साथ आत्मीय संवाद किया।
जनता के बीच पहुंचे रिखी राम, कहा पीएम मोदी और सीएम साय ने दी सीख
रिखी राम ने कहा, “मैं ऐसे ही माहौल में पला-बढ़ा हूं, जनता की समस्याओं को समझना और उनके बीच रहना ही मेरी प्राथमिकता है।”दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी हम प्रचंड जीत दर्ज करेंगे और भाजपा को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएंगे। सेवा ही मेरा उद्देश्य है और जनता की भलाई के लिए मैं निरंतर काम करते रहूँगा ।”
रायगढ़ चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री साय और मंत्री ओपी चौधरी ने बनाई थी चाय सीएम साय कहते है , “सुबह की चाय पर चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि यही वह समय होता है जब लोग अपनी समस्याओं को साझा करते हैं।
“सोशल मीडिया पर छाया रिखी राम यादव का चाय बनाते हुए वीडियो, लोग कह रहे— ऐसा ही सहज और सरल अध्यक्ष चाहिए!”
गरियाबंद में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रिखी राम यादव का चाय बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे अपने WhatsApp स्टेटस पर लगा रहे हैं और फेसबुक-इंस्टाग्राम पर खूब शेयर कर रहे हैं।
सुबह जब रिखी राम यादव ने झूरू की चाय दुकान पर खुद चाय बनानी शुरू की, तो वहां मौजूद लोगों ने इस सादगी को खूब सराहा। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं—
“नेता ऐसा हो जो जमीन से जुड़ा हो, जनता के बीच रहे और उनकी बातें सुने!”
“सहज, सरल और सुलभ नेता की पहचान!”
रिखी राम यादव के इस अंदाज ने आम जनता से लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं तक को प्रभावित किया है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा—
“ऐसे ही नेता चाहिए, जो जनता के साथ बैठे, चाय पिए और उनकी समस्याओं को सुने!”
चुनावी माहौल में सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त समर्थन
चुनाव प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर इस तरह का वायरल वीडियो भाजपा के लिए एक सकारात्मक लहर पैदा कर रहा है। स्थानीय लोग और समर्थक कह रहे हैं कि रिखी राम की यह सहजता और जनता से जुड़ाव उन्हें और मजबूत बना रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह का जबरदस्त समर्थन भाजपा की जनता के बीच बढ़ती पकड़ को दिखाता है, जो आने वाले चुनाव में अहम भूमिका निभा सकता है।
जनता का अपार समर्थन, भाजपा की बढ़ी ताकत
रिखी राम और सीएम साय की इस पहल ने जनता के बीच एक नई ऊर्जा का संचार किया है। उनकी सादगी और ज़मीनी जुड़ाव को देखकर लोग बड़ी संख्या में समर्थन में आगे आ रहे हैं। इस जनसंपर्क अभियान से भाजपा को आगामी चुनाव में और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।