सरिया। CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सरिया में कांग्रेस प्रत्याशी नेमचंद अग्रवाल के समर्थन में विशाल जन आशीर्वाद रैली निकाली गई। यह रैली नगर के वार्ड क्रमांक 2 स्थित महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रारंभ हुई।
नगर के 15 वार्डों में पहुंची रैली
रविवार सुबह 11 बजे शुरू हुई इस रैली का नेतृत्व स्वयं कांग्रेस प्रत्याशी नेमचंद अग्रवाल ने किया। नगर के सभी 15 वार्डों में पहुंचकर उन्होंने मतदाताओं से समर्थन मांगा। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा एवं महिला वर्ग के लोग शामिल हुए। रैली में कांग्रेस समर्थकों ने नेमचंद अग्रवाल के कट-आउट लेकर अपना समर्थन जताया।
नेमचंद अग्रवाल का राजनीतिक अनुभव
सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नेमचंद अग्रवाल पूर्व में सरपंच और पार्षद प्रतिनिधि रह चुके हैं। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है, जिससे नगर में उनकी लोकप्रियता देखी जा सकती है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, “मुझे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, क्योंकि मैंने पूर्व में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। मतदाता मुझे सेवा का अवसर देंगे, इसका पूरा विश्वास है।”
विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने भाजपा पर साधा निशाना
रैली में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े भी शामिल हुए। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा झूठे वादों से जनता को गुमराह कर रही है और विकास के नाम पर धोखा दे रही है।”
सभा में कांग्रेस नेताओं का संबोधन
जन आशीर्वाद रैली नगर भ्रमण के बाद महात्मा गांधी चौक स्थित अग्रसेन भवन पहुंची, जहां सभा का आयोजन किया गया। सभा को कांग्रेस प्रत्याशी नेमचंद अग्रवाल, विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शरद यादव ने संबोधित किया।