राजधानी | Raipur News: रायपुर की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायपुर आश्रम के पास स्थित शराब दुकान के बाहर कुछ युवकों ने नाबालिग लड़के को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमलावरों ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए उसके सिर पर बियर की बोतल तक फोड़ दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर बियर की बोतलों के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या राजधानी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ बची भी है?