मध्यप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। कैलाश सारंग कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग पूर्व मंत्री एवं नरेला विधायक विश्वास सारंग के पिता थे। मध्य प्रदेश भाजपा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया।
स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ मिलकर मध्यप्रदेश में जनसंघ की नींव मजबूत करने वाले नेता कैलाश सारंग की सितंबर में तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। यहां पर उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें नवंबर के पहले सप्ताह में एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया था।
मध्यप्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका
मध्यप्रदेश की राजनीति को जानने वाले पुराने लोग बताते हैं कि यहां की सियासत में दो ही घराने अहम रोल निभाते थे। एक गौर घराना, दूसरा सारंग घराना। सारंग और गौर ने भोपाल में कई कीर्तिमान रचे। भाजपा को मजबूत करने में यह दोनों ही दिग्गजों का बड़ा योगदान माना जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी पर लिखी किताब
कैलाश सारंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘नरेंद्र से नरेंद्र’ शीर्षक से किताब लिख चुके हैं। इसमें नरेंद्र मोदी के संघर्ष के दिनों से लेकर देश की सत्ता संभालने तक के सफर पर लिखा है। इसमें प्रधानमंत्री की जिदंगी में आए उतार-चढ़ावों का जिक्र किया गया है।
इमरजेंसी में जेल गए
भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कैलाश सारंग मीसाबंदी रह चुके हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा देश में लागू इमरजेंसी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कई महीनों जेल में रहे थे।
कैलाश सारंग के जीवन पर बन रही फिल्म
कैलाश सारंग कायस्थ महासभा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। पिछले साल ही उनके जीवन पर केंद्रित एक मोटिवेशनल फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया था। इस फिल्म के लेखक, निर्देशन पंकज श्रीवास्तव विद्यापुत्र कर रहे हैं। निर्देशक के मुताबिक मध्यप्रदेश में भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे कैलाश सारंग के जीवन के उतार-चढ़ाव बताया जाएगा। उनके जरिए राजनैतिक और सामाजिक कार्यों को दिखाकर नई पीढ़ी को प्रेरणा दी जाएगी।