रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : जिले से हत्या का मामला सामने आ रहा है, यहां नगरीय निकाय चुनाव से पहले दो भाईयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया है। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भाईयों को चिंताजनक हालत में अस्पताल पहुंचा गया। जहां एक भाई की मौत हो गयी, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
हत्या की ये वारदात खमतराई पुलिस थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि वारदात रविवार की रात 9 बजें के लगभग घटित हुआ। पुलिस के मुताबिक इलाके के बदमाश बैठकर आपस में शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। इसके बाद पास में ही खड़े दो भाइयों से भी वह उलझ गए। विवाद बढ़ने पर बदमाशों ने दोनों भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल रवि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे भाई मुकेश के पीठ में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद खमतराई पुलिस के मौके पर पहुंचते ही बदमाश मौके से फरार हो गये। पुलिस ने लहूलुहान हालत में मुकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खमतराई पुलिस ने हत्या की इस वारदात में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।