बिलासपुर। CG Nikay Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के एक दिन पहले बीजेपी पार्षद प्रत्याशी पैसे बांटते पकड़ा गया है, बता दें कि वोटरों को लुभाने के लिए वार्ड क्रमांक 07 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक का मतदाताओं के बीच खुलेआम रुपये से भरा लिफाफा बांटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : CG: नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर रायपुर में पुलिस द्वारा निकाला जा रहा फ्लैग मार्च, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, ये घटना यदुनंदन नगर के पास स्थित बीड़ी मजदूर कॉलोनी की है, जहां स्थानीय निवासियों ने प्रत्याशी को घेर लिया और उसे पैसों से भरा लिफाफा नाले में फेंकते हुए कैमरे में कैद कर लिया। खुद को फंसता देख प्रत्याशी ने घबराहट में लिफाफों को नाले में फेंक दिया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामले की शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस दोनों से की गई है।
ग्रैंड न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.