धमतरी। CG NEWS : शहर के औद्योगिक वार्ड स्टेशन पारा मे जंगली सूअर को कई दुकड़ो में बिक्री की जा रही थी।जिसकी सूचना धमतरी वन विभाग को लगी।और तत्काल कार्रवाई के लिए टीम रवाना हुई। टीम मौके पर जाकर देखा तो दो सगे भाई सहित चार व्यक्तियों द्वारा वार्ड में खुलेआम जंगली सूअर की मांस की बिक्री किया जा रहा था। वन विभाग ने दो सगे भाई सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है।जहां से एक आरोपी फरार हो गया। और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
धमतरी रेंजर संदीप सोम ने बताया की गंगरेल बांध तट पर तुमराबाहार जंगल में पोटाश बम लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया था। जहां पर जंगली सूअर पानी पीने के लिए बाहर आते हैं।आरोपियों द्वारा पानी में ही पोटाश बम को लगा कर रखा हुआ था। जिसको जंगली सूअर के चबा गए। पोटाश बम फट गया। और जंगली सूअर की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने बोरा में भरकर अपने घर लेके पहुंचे।जहां पर सुअर को कई टुकड़े बिक्री की जा रही थी। आरोपी अर्जुनी सिंग पिता शेरू सिंग (34)। लखन सिंग भूराणी पिता शेरू सिंग (25)। आजाद सिंग पिता स्व अत्तर सिंग (32) धमतरी शहर के रहने वाले है।जिसके पास से 24 किलो कटा हुआ मांस,पोटाश बम के फंदे और हथियार जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों के द्वारा दूसरी बार घटना घटना को अंजाम दिए हैं।इससे पहले और भी एक जंगली सुअर का शिकार कर चुके है।वही एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।