बिलासपुर। Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लोफांदी जहरीली शराब मौत मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाई गई पांच सदस्य समिति सोमवार को लोफांदी पहुंची। समिति में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक रश्मि सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशवानी शामिल रहे।
इस दौरान समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों से मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने की कोशिश की। ग्रामवासियों से मौत को लेकर अलग- अलग तरह की चर्चाएं हैं। प्रशासन इसे फूड पॉइजनिंग व अन्य कारणों से जोड़ रहा है, तो वहीं ग्रामीण शराब सेवन से मौत होना बता रहे हैं। इतना ही नहीं जिस तरह एक के बाद एक ग्रामीणों की मौत हुई है, उसके बाद उनका बिना पोस्टमार्टम किए अंतिम संस्कार कर दिया गया, इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस की जांच समिति पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी।
वही समिति ने ग्रामवासियों के साथ पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वहीं मौत की निष्पक्ष जांच की मांग भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा की गई है। हालांकि अब समिति के सदस्य अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगे। जिसके बाद आने वाले समय में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर पीड़ित परिवारों को शासन से सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।