गरियाबंद। लोकतंत्र के इस महापर्व में आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 08 बजे से ही मतदाता अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए। खास बात यह रही कि इस बार बुजुर्ग मतदाताओं के साथ-साथ युवा वर्ग में भी विशेष जोश देखने को मिला।
83 वर्षीय बुजुर्ग महिला , जो चलने में असमर्थ थे, परिजनों की सहायता से मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं के चेहरे पर एक अलग ही चमक देखी गई।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और प्रशासन की ओर से मतदाताओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, दोपहर तक मतदान प्रतिशत में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
जनता के इस उत्साह को देखकर यह स्पष्ट है कि लोकतंत्र की जड़ें और भी मजबूत हो रही हैं और हर नागरिक अपने वोट की ताकत को समझते हुए देश के भविष्य को आकार देने में जुटा है।