रायगढ़। भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने आज अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान करने से पहले सोनूमुड़ा स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास और अपनी जीत की कामना की।
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जीवर्धन चौहान अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना मताधिकार प्रयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की और रायगढ़ के विकास के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया।
मतदान के बाद जीवर्धन चौहान ने कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही वे रायगढ़ के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
नगर निकाय चुनाव के तहत रायगढ़ में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से जारी है, और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।