बीजापुर। CG NEWS : बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं।
8 घंटे तक चली मुठभेड़, एयर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया
यह मुठभेड़ 9 फरवरी को फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के कोर इलाके में हुई। मद्देड़ एरिया कमेटी, तेलंगाना स्टेट कमेटी और नेशनल पार्क एरिया कमेटी के बड़े नक्सली यहां इकट्ठा हुए थे। इसी इनपुट के आधार पर डीआरजी और एसटीएफ के 650 से अधिक जवानों की टीम को तीन दिशाओं से इलाके में भेजा गया। जैसे ही जवानों ने इलाके में प्रवेश किया, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब 8 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में जवानों ने 31 नक्सलियों को घेरकर ढेर कर दिया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने सभी शव बरामद किए और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया।
एयर रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
मुठभेड़ के दौरान घायल और शहीद जवानों को निकालने के लिए एयर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह जोखिम भरे हालात में जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए निकाला गया। साथ ही, ऑपरेशन के बाद जवानों की हौसला अफजाई करते हुए जश्न मनाने के भी दृश्य सामने आए हैं। बीजापुर में यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे नक्सली संगठनों को करारा झटका लगा है।