रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत आज मतदान जारी है। इसी कड़ी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने विवेकानंद स्कूल स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एकतरफा जीत का दावा किया और कहा कि जनता भाजपा के विकास कार्यों पर भरोसा जता रही है। राज्यभर में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और मतदाता बड़ी संख्या में अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।