लोकतंत्र के पर्व के अवसर पर मंगलवार को नगर पालिका के पूर्व
अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के बुथ क्रमांक 267 में सहपरिवार मतदान किया। इस दौरान उनकी पत्नी, माता और पिता साथ रहे। इस दौरान मेमन ने कहा कि मतदान को लेकर नागरीकों का उत्साह अभूतपूर्व है। सभी मतदान केंद्रों में जनता उत्साह से मतदान करने पहुंच रही है। उन्होंने कहा की नगर में जनता और मातृशक्ति के आशीर्वाद से गरियाबंद में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा अध्यक्ष सहित सभी पार्षद सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत 11 फरवरी को जिले के 6 निकाय में मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओ की भीड़ जुटने लगी थी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने बुथ क्रमांक 267 में मतदान किया। वे सह परिवार पहुंचे और लोकतंत्र को लेकर जागरूकता दिखाई साथ ही परिवार के साथ एकजुटता भी दिखाई। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि सभी नागरिक उत्साह से मतदान करने दिलचस्पी दिखा रहे है।।