गरियाबंद, 11 फरवरी 2025 – नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत गरियाबंद जिले के छह नगरीय निकायों में आज मतदान जारी है। जिलेभर में मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने भी अपने परिवार संग मतदान किया। वह गरियाबंद के मेंन रोड स्थित आत्मानंद स्कूल के मतदान केंद्र क्रमांक-15 पहुंचे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
मतदान के बाद प्रेम सोनवानी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान दें। उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वहां की प्रशासनिक व्यवस्था, सुरक्षा इंतजामों और मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया।
मतदान प्रक्रिया तेज, जनता में दिखा उत्साह
सुबह से ही जिले में मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से जारी है। प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाता बिना किसी डर के मतदान कर रहे हैं। कई केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे लोगों के लोकतंत्र के प्रति उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दोपहर 2 बजे तक 66.27% मतदान, शाम तक बढ़ने की उम्मीद
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक 66.27% मतदान दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मतदान प्रक्रिया तेज गति से जारी है और शाम तक मतदान प्रतिशत में और वृद्धि होने की संभावना है।
विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और समर्थकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान के दौरान जिलेभर से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संचालित कर रहा है।