गरियाबंद, 11 फरवरी 2025 – नगरीय निकाय चुनाव 2025 की वोटिंग शाम 5 बजे समाप्त होते ही गरियाबंद के तिरंगा चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।
“जनता का आशीर्वाद मिला, जीत तय” – भाजपा नेता
बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का दावा है कि रिखी राम यादव के नेतृत्व में पार्टी की शानदार जीत सुनिश्चित है। पूर्व अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ये तो सिर्फ ट्रेलर है, असली पिक्चर 15 फरवरी को देखने मिलेगी!”
भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह, लगे ज़िंदाबाद के नारे
आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने “भाजपा ज़िंदाबाद” और “रिखी राम यादव ज़िंदाबाद” के नारे लगाए। समर्थकों ने कहा कि नगर की जनता भाजपा के साथ है और अध्यक्ष पद के लिए जीत लगभग तय है।
15 फरवरी को आएगा परिणाम, लेकिन भाजपा ने जीत मानी तय
भले ही चुनावी नतीजे 15 फरवरी को घोषित होंगे, लेकिन बीजेपी खेमे में अभी से जश्न का माहौल है। पार्टी का दावा है कि अध्यक्ष पद समेत सभी पार्षदों की सीटों पर उनकी जीत तय है। गरियाबंद में इस चुनावी माहौल ने साफ संकेत दे दिया है कि मुकाबला रोचक होने वाला है।