गरियाबंद, 11 फरवरी 2025 – नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत गरियाबंद जिले में आज मतदान संपन्न हुआ। शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 83.1% दर्ज किया गया है। जिले के सभी वार्डों में मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है, हालांकि अंतिम आंकड़े आना अभी बाकी हैं।
वार्डवार मतदान प्रतिशत जल्द जारी होगा
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त आंकड़ों का संकलन किया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में हुए मतदान की विस्तृत जानकारी जल्द जारी की जाएगी। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसके चलते मतदान प्रतिशत 83.1% तक पहुंच गया।
फाइनल मतगणना का इंतजार, प्रशासन मुस्तैद
हालांकि, अंतिम गणना और अधिकृत आंकड़े जारी होने बाकी हैं। प्रशासन मतगणना के अंतिम चरण में है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। जानें आपके वार्ड में कितने हुए मतदान – विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहें!