IED Blast in Jammu : जम्मू के अखनूर सेक्टर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां फॉरवर्ड पोस्ट पर आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पेट्रोलिंग करते हुए जवान इसकी चपेट में आ गए थे. शक है कि ये आईडी आतंकियों के द्वारा लगाईं है.
ये भी पढ़ें : CG MURDER : पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक यह घटना 3:50 की है. सेना का एक गश्ती दल अपनी रूटीन पेट्रोलिंग पर था. तभी सीमा के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें एक अधिकारी समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
माना जा रहा है कि इसे आतंकवादियों ने लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है तथा उनकी हालत गंभीर बताई गई है.