एमसीबी। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में शहर सरकार चुनने के लिए 10 नगर निगम समेत 173 निकायों में सुबह से लेकर देर शाम तक मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जिसमें महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। बुजुर्ग मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखे।
चुनाव परिणामों की तस्वीर 15 फरवरी को ईवीएम खुलने के बाद साफ होगी, जब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसी बीच, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने दावा किया है कि राज्य की 10 मेयर सीटों समेत 90% निकायों में भाजपा का कब्जा होगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवाओं का समर्थन भाजपा को मिला है, जिससे पार्टी की जीत लगभग तय है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का असर छत्तीसगढ़ के निकाय चुनावों पर पड़ा है। अब सभी की नजरें 15 फरवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।