धमतरी। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को मतदान संपन्न हुए है, अब सभी ईवीएम को स्ट्रांग रुम में रखा गया है. धमतरी में भी पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रुम बनाया गया है. यहां 4 कमरों में सील बंद कर ईवीएम को रखा गया है. आज कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर जमकर हंगामा किया.
ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल
कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और कैमरा को लेकर सवाल उठाए हैं. 4 कैमरे में से 3 कैमरे पर टाइम लेप्स का आरोप है. वहीं टाइम से 2 घंटे पीछे चलने का भी आरोप लगाया गया है. इस मामले में धमतरी कलेक्टर ने कहा है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।