रायपुर। Acharya Satyendra Das: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार, 12 फरवरी को 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज के बाद उनका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था. वही आचार्य के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने शोक जताते हुए अध्यात्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि–श्री राम जन्मभूमि मंदिर, पावन अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज का निधन धर्म और अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन प्रभु श्रीराम की भक्ति और सेवा में व्यतीत किया। प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों, उनके अनुयायियों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
बया दें आयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास जी ने आज अंतिम सांस ली. उन्हें 3 फरवरी को स्ट्रोक के कारण गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था. आचार्य सत्येंद्र दास ने 85 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. आचार्य सत्येंद्र दास 3 फरवरी से ही अस्पताल में भर्ती थे.