बिलासपुर | CG: बिलासपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत नया स्वरूप दिया जा रहा है इसके लिए गेट नंबर 3 से लेकर गेट नंबर 4 तक पूरी तरह से एरिया को बंद कर दिया गया है यही नहीं स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ज्यादातर ट्रेनिंग भी नहीं आ रही है जिसकी वजह से स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद स्टॉल संचालक भी अब स्टॉल्स चलाने में दिक्कत होने की बात कह रहे हैं उनका कहना है कि ज्यादातर प्रमुख ट्रेन है प्लेटफार्म नंबर दो और तीन से संचालित हो रही है.
जिससे एक नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या बेहद कम है रेलवे के द्वारा दुकानों के संचालन के लिए भारी रकम ली जाती है लेकिन उन्हें अब इसमें मुनाफा कम लग रहा है क्योंकि प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेनों का संचालन न के बराबर है ऐसे में कई स्टाल संचालक अब स्टॉल छोड़ने का मन भी बना रहे हैं. लेकिन इसके विपरीत रेलवे के अधिकारियों की माने तो प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री ट्रेनों का परिचालन यथावत है कुछ ट्रेनों के लगातार स्टेशन आने की स्थिति पर उन्हें अन्य प्लेटफार्म पर स्थानांतरित करने की जरूरत होती है इसी व्यवस्था के तहत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है लेकिन देखा जाए तो बिलासपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर हमेशा ही मालगाड़ियों का जमावड़ा रहता है जिससे निश्चित तौर पर यह रेलवे की मनमानी को दर्शाता है।