सारंगढ़-बिलाईगढ़। CG NEWS : बिलाईगढ़ क्षेत्र के निवासी और बांकीमोंगरा में एम्बुलेंस चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला दर्री के प्रगति नगर क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक हरीश नामक व्यक्ति की सूचना पर मृतक के परिजन हरकत में आए। मृतक के भाई ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कोरबा घूमने आया था और इसकी जानकारी उसने अपने भाई को दी थी। घर की चाभी पड़ोसी के यहां छोड़े जाने पर वे वहां रुक गए। रात भर सुमित के नहीं आने से उनकी बेचैनी बढ़ी और कुछ घंटे बाद मालूम चला कि हादसा हो गया। यह घटना क्यों हुई, इस बारे में परिजन हैरान है।