भिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर अटल नगर के निर्देशानुसार मानसिक स्वास्थ्य के अंतर्गत (सकारात्मक सोच) पर व्याख्यान डॉ. जानकी शर्मा, पूर्व प्राचार्य / मनोचिकित्सक एवं परामर्शदाता के अतिथ्य में संपन्न कराया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सकारात्मक सोच के महत्व की जानकारी दी गई।
डॉ. जानकी शर्मा, मुख्य वक्ता द्वारा मानसिक बीमारियों के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहां गया की वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना सबसे बड़ी चुनौती है।
इस व्याख्यान में छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्यों के बारे में डॉ. शर्मा से बातचीत की तथा परामर्श के पश्चात् उन्हें समस्या को समझने में सुविधा हुई तथा छात्र-छात्राओं द्वारा भविष्य में ऐसे कार्यकम कराये जाने की मांग की गई । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय परिवार का पूर्ण योगदान रहा ।