बिलासपुर | CG: न्यायधानी के सकरी इलाके में शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक ने पड़ोसियों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना गायत्री मंदिर के पास की है, जहां आरोपी ज्वाला यादव ने मोहल्ले में शराब के लिए पैसे मांगना शुरू किया।
जब लक्ष्मीन साहू ने इसका विरोध किया और घर के अंदर चली गई, तो कुछ देर बाद उसने बाहर से गाली-गलौच और झगड़े की आवाजें सुनीं। बाहर आकर देखा तो आरोपी उनके बुजुर्ग पिता पंचराम साहू से भी शराब के लिए पैसे मांग रहा था। जब उन्होंने देने से इनकार किया, तो ज्वाला यादव बौखला गया और अश्लील गालियां देने लगा। बात बढ़ी, तो आरोपी ने हसिया से पंचराम साहू पर हमला कर दिया, जिससे उनके कान से खून बहने लगा।
झगड़े के दौरान जब लक्ष्मीन की मां बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपी ने उन्हें भी बेरहमी से पीट दिया, जिससे उनकी पीठ में गंभीर चोटें आईं। पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सकरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और लक्ष्मीन साहू की शिकायत पर आरोपी ज्वाला यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.