रायपुर। GRAND NEWS : रायपुर के प्रख्यात होटल कारोबारी व ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा के बड़े भाई दिलेर सिंह होरा का आज धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की, वहीं ग्रैंड विजन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिलेर सिंह होरा के देवेंद्र नगर स्थित निवास पहुंचकर बुके भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अमोल गारुड़ी, हितेश व्यास, घनश्याम पंजवानी, मोहम्मद, बेटे कमलजीत सिंह होरा सहित होरा परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।