रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बीएड धारक 2855 सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया था। इसके बाद अब इनकी जगह 2613 डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की प्राविधिक चयन सूची लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दी है। अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर लॉगिन कर यह सूची देख सकते हैं।
![CG NEWS : बीएड धारक 2855 सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त, डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-7.48.53-PM-1201x1536-1-235x300.jpeg)
हाईकोर्ट के आदेश पर बीएड धारकों की सेवा समाप्त
शिक्षक भर्ती 2023 के तहत कुल 12,489 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिनमें से 6285 पद सहायक शिक्षकों के लिए थे। परीक्षा और चार चरण की काउंसलिंग के बाद 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती हुई थी, जिसमें 2855 बीएड धारक सहायक शिक्षक भी शामिल थे।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए एनसीटीई 2018 के गजट को खारिज कर दिया था। इसके बाद बिलासपुर उच्च न्यायालय ने डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षा के लिए योग्य मानते हुए बीएड धारक सहायक शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद इन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।
बीएड धारक शिक्षकों के समायोजन के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित
राज्य सरकार ने बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के समायोजन और उनके लिए अन्य संभावनाओं पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय टीम गठित की है। इस समिति में प्रमुख सचिव विधि विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग और सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को सदस्य बनाया गया है।
यह समिति बीएड सहायक शिक्षकों के अभ्यावेदन पर विचार कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस निर्णय से प्रभावित शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब सभी की निगाहें समिति की रिपोर्ट और सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।