कोरबा। CG News : फागुन का महीना शुरू होने से एक दिन पहले कोरबा के मेडिकल कॉलेज परिसर के पीछे मेडिकल वेस्ट साइट पर अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे इसका फैलाव शुरू हो गया जिससे आसपास में मौजूद लोग चिंतित हुए। इस इलाके में मरचुरी का संचालन किया जा रहा है जहां के कर्मचारी दामोदर ने फौरी तौर पर अग्निशमन सेवा को फोन कर जानकारी दी।
गर्मी का मौसम आने के साथ कई प्रकार की चुनौतियां बढ़ जाती हैं जिनमें सबसे मुख्य यहां वहां आग लगने के मामले होते हैं। घर और प्रतिष्ठा के साथ-साथ जंगलों में आगजनी की घटनाओं के कारण हर वर्ष काफी नुकसान झेलना पड़ जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन कोरबा के मेडिकल कॉलेज परिसर के पीछे मेडिकल वेस्ट की साइट पर अचानक आग लगने की घटना हो गई। आग की लपट और धुआं निकलने पर आसपास के लोग हरकत में आए। उन्हें इस बात का डर था कि अगर इस क्षेत्र में आज पहुंच जाएगी तो फिर बहुत कुछ नुकसान होगा और इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसी इलाके में संचालित की जा रही मरचुरी के कर्मचारी दामोदर ने बताया कि घटना के बारे में उन्होंने अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। दमकल वाहन के कुछ ही देर में यहां पहुंचने से आगजनी पर नियंत्रण कर लिया गया। अगर इस मामले में देरी होती तो आसपास का इलाका आगे जाने की चपेट में आ सकता था। byt
कोरबा जिले में अग्नि दुर्घटनाओं की स्थिति में नियंत्रण के लिए नगर पालिका निगम, आपदा प्रबंधन, छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत अल्युमिनियम कंपनी के अलावा कई और प्रतिष्ठान के पास दमकल वाहन मौजूद हैं जिनकी सेवाएं ली जाती हैं। इसके अलावा सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठान के साथ-साथ व्यवसायिक संस्थानों में फायर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था की गई है ताकि अग्नि दुर्घटना की स्थिति में तात्कालिक रूप से इनका उपयोग किया जा सके। इस मामले में बड़ी संख्या में लोगों को आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अग्निशमन उपकरण के संचालन के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी गई है।