जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) से सरपंच पद के लिए दिलेश्वरी आशीष जाहिरे चुनावी मैदान में हैं। शिक्षित और योग्य उम्मीदवार होने के नाते वे गांव के चहुंमुखी विकास का वादा कर रही हैं, जिसे लेकर ग्रामीणों का समर्थन उन्हें मिलता नजर आ रहा है। सरपंच पद की प्रत्याशी दिलेश्वरी आशीष जाहिरे पूरे गांव में सक्रिय रूप से प्रचार कर रही हैं। वे आम जनता के घर-घर जाकर समर्थन मांग रही हैं और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर रही हैं। उनके द्वारा बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। गांव के लोग भी दिलेश्वरी आशीष जाहिरे के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे एक शिक्षित और जनसेवा के प्रति समर्पित उम्मीदवार हैं, जो पंचायत में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। प्रचार के दौरान दिलेश्वरी आशीष जाहिरे ने कहा कि **गांव की हर समस्या को वे अपनी समस्या मानेंगी** और सभी ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श कर उनके समाधान के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि वे सरपंच बनती हैं तो गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।