दुर्ग | CG : पुलिस ने पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम डांडेसरा से 361 पेटी और मोहन नगर क्षेत्र से 81 पेटी शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
मिली जानकरी के अनुसार यह शराब महाराष्ट्र से लाई गई थी और इसे पंचायत चुनाव में खपाने की योजना थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।