भिलाई। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित होने वाली बाबा की बारात इस बार भव्य आयोजन का रूप लेगी। राज्यपाल रेमन डेका ने इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने की सहमति दे दी है। आयोजक दया सिंह ने स्वयं रायपुर स्थित राजभवन पहुंचकर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा, जिसे उन्होंने ससम्मान स्वीकार किया।
17 वर्षों की परंपरा को मिली नई ऊंचाई
इस आयोजन की सफल यात्रा के 17 साल पूरे हो चुके हैं। बाबा की बारात की ऐतिहासिकता और भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए राज्यपाल रेमन डेका भाव विभोर हो गए और उन्होंने इस आयोजन का हिस्सा बनने की स्वीकृति दी।
26 फरवरी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
बाबा की बारात का आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा। इस विशाल शोभायात्रा की शुरुआत हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर से होगी। इसमें प्रदेशभर से श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक और अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सीएम और मंत्रियों को भी दिया गया आमंत्रण
राज्यपाल के साथ-साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों को भी औपचारिक रूप से न्यौता दिया गया है। इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए 31000 आमंत्रण कार्ड वितरित किए गए हैं। दया सिंह ने प्रदेशभर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, समाजसेवियों और श्रद्धालुओं को सशरीर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
बाबा की बारात को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह
इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल हजारों भक्त इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं और इस बार राज्यपाल व मुख्यमंत्री की उपस्थिति से इसकी भव्यता और अधिक बढ़ने की संभावना है।