रायगढ। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चुनाव प्रचार का अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत की धर्मपत्नी शांत रवि भगत अपने छह माह के बच्चे को गोद में लेकर जिला पंचायत चुनाव प्रचार कर रही हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद यह तस्वीर ममता और राजनीतिक समर्पण का प्रतीक बन गई है। शांत रवि भगत मतदाताओं से मिलकर भाजपा के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। उनकी इस मेहनत और समर्पण की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। मतदाता इसे एक मां के साहस और कर्तव्यनिष्ठा के रूप में देख रहे हैं।