जांजगीर-चांपा। CG NEWS : शिवरीनारायण मेले में हुए युवक दीपेश बर्मन की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मृतक दीपेश बर्मन अपने साथियों के साथ 12 फरवरी की रात मेले में घूमने आया था, तभी अनुराग पटेल, धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव, पीयूष यादव और उनके साथियों से मामूली विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने अपने अन्य नाबालिग साथियों को बुलाकर दीपेश पर बेल्ट, मुक्कों और चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस व साइबर टीम सक्रिय हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी सागर पाठक ने तुरंत टीम के साथ जांच शुरू की। आरोपियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इसके अलावा, घटना में शामिल 09 नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है और
शिवरीनारायण मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।