राजनांदगांव। CG NEWS : राजनांदगांव पुलिस ने इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी रोहित कुमार वीरवानी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है, जो ठगी की गई भारतीय राशि से क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर उसे कंबोडिया स्थित चीनी साइबर गिरोह को भेजने में शामिल था। इससे पहले भी पुलिस ने इसी गिरोह के चार अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की थी।
बैंक खाते के जरिए ठगी का खुलासा
23 जनवरी को च्वाइस सेंटर संचालक रूपेश साहू ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 दिसंबर को उसके बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में राजनांदगांव निवासी आशुतोष शर्मा द्वारा 90,000 रुपये की ठगी की गई राशि मंगाई गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अब इस मामले में चौथे आरोपी रोहित कुमार वीरवानी को पकड़ा गया है।
कंबोडिया स्कैम सेंटर से जुड़े तार
पूछताछ में रोहित कुमार वीरवानी ने स्वीकार किया कि वह योजनाबद्ध तरीके से कंबोडिया स्थित स्कैम सेंटर में काम करने वाले भारतीय और चीनी साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी के लिए भारतीय बैंक खातों की व्यवस्था करता था। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के अनुसार, ठगी की राशि विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर होने के बाद आरोपी रोहित वीरवानी एटीएम के जरिए नगद निकालकर उसे क्रिप्टोकरेंसी में बदलता था और फिर वॉलेट के माध्यम से अपने साथियों तक कंबोडिया भेजता था।
पुलिस की सतर्कता और आगे की कार्रवाई
राजनांदगांव पुलिस इस इंटरनेशनल साइबर ठगी गिरोह की जड़ें तलाश रही है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस की इस कार्रवाई से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोहों पर कड़ा संदेश गया है।