रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा में होने वाले बजट सत्र के कारण जीपीएम जिले के शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश पर जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने प्रतिबन्ध लगा दिया है। 13 फरवरी को जारी किया गया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अफसरों के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक चलेगा। इस बीच समस्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला जीपीएम की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश पर 21 मार्च तक के लिए रोक लगा दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
देखें आदेश